ये जोक नहीं है जॉकी !


श्रीकृष्णने कॉमनसेन्स सिखाया ।
श्रीरामने विसडम सिखाया ।
श्रीहरिने इंटेलिजेन्स सिखाया । 

सिखाने में......................
कुछ भी, रहा ना बाकी !......................

राष्ट्रीय स्वयंसेवक बन गए हम् ।
पेहेन के चड्डी खाकी ।......................... ॥ १ ॥


साईशंकरजीने खिचडी खिलाया !
रवीशंकरने हवा पिलाया !
स्वामीशंकरने बॉडी को सुलाया !

पोषण में......................
कुछ भी, रहा ना बाकी !......................

फाईव्ह स्टार रेटिंग पाके 
बन गए हम रॉकी !......................... ॥ २ ॥


पिताने, चरखा चलाया 
देश का, चड्डा सिलाया !
माताने, हल चलाया
देश का, झंडा लहराया !

पालन में......................
कुछ भी, रहा ना बाकी !......................

तभी तुम बच्चे पेहेन सके हो,
क्लिन चड्डी, जॉकी !......................... ॥ ३ ॥


अपनी छलांग बढ़ा, कुपमंडू ! 
अपनी ताकद बढ़ा, ओ खंडू ! 
अपनी काबिलियत बढ़ा, रे झंडु ! 

कर्तव्य में......................
करने के लिये, 
ना छुटे, कुछ बाकी ! ............

नहीं तो, नाना ! 
राजपथ पे, ......................
दिखाएंगा, 
तेरे औकात की झाँकी ! ......................... ॥ ४ ॥


हसते हसते, कट जाए रास्ते, 
जिलो, अपनी जिंदगी !
मतलब, आलसी रहो नहीं, ...........
मत भुलो, जितेजी, अपनी बंदगी !.........

काम करों, 
तो, ऐसा करो की,...................
सिने में, कसक रहें, ना कोई बाकी...................

जो सच है, वो सच है ! 
ये क्लास का, जोक नहीं है, जॉकी ! ......................... ॥ ५ ॥




# चड्डी खाकी !
# वी लव रॉकी ! 









कोणत्याही टिप्पण्‍या नाहीत:

टिप्पणी पोस्ट करा

वैशिष्ट्यपूर्ण पोस्टस् :

भीक आणि भिऊ !

भीक म्हणजे काय ? ' ई ' म्हणजे, ऊर्जा . ऊर्जेचे अनेक प्रकार माणसाने बनवलेले आहेत. त्यापैकी ज्या ऊर्जा पॉझिटिव्ह आहेत, पोषक आहेत, उत...

एकूण पृष्ठदृश्ये :