शीव से पृथ्वी पर है ,
जीवन और प्रिती ।
श्रीगणेशजी का नाम लेके
राजा चलाये अपनी खेती ।
श्री स्वामी समर्थ नाम लेके
प्रजा है जीवन जीती ॥
राम गोविंद से ईज्जत है |
साई अल्ला से बुल्ला ।
विठ्ठल रुकमाई से पाचन है |
कृष्ण केशवा से कुल्ला ।
श्री हनुमानजी से सब कुछ है ,
चकाचक साफ धुल्ला ॥
कोणत्याही टिप्पण्या नाहीत:
टिप्पणी पोस्ट करा